भारतीय ज्योतिष में बुध ग्रह (mercury) को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। जातक की वाणी, उसके व्यवहार, कारोबार आदि का कारक बुध ग्रह को ही माना जाता है। ऐसे में जब भी बुध ग्रह की चाल बदलती है या ये अपना स्थान बदलते हैं तो इन क्षेत्रों और कुछ राशियों पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ता है।
Sawan Special: बिहार के पौराणिक शिव मंदिर, मिथिलांचल में रही है शिव मंदिरों की प्रधानता
बुध ग्रह का उदय 26 अगस्त को होने जा रहा है। इस बार बुध ग्रह का उदय कर्क राशि में हो रहा है जिसका प्रभाव कई राशियों पर देखने को मिलेगा। हम आपको तीन राशियों के बारे में बताएंगे जिनकी किस्मत बुध ग्रह के इस उदय से चमकने वाली है। इन राशियों के लिए भाग्योदय का योग बन रहा है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
जिन राशियों का भाग्योदय होने वाला है उनमें मिथुन राशि का नाम पहले स्थान पर है। बुध ग्रह का यह उदय मिथुन राशियों के लिए किसी बड़े और सकारात्मक बदलाव को लेकर आने वाला है। बुध के उदय के साथ ही समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा और लोग आपकी बातों को गंभीरता से लेंगे। इसके अलावा आपकी बौद्धिक क्षमता में काफी बदलाव नजर आएगा। इस अवधि में आपको अचानक से धन-लाभ हो सकता है। यदि आप नौकरी कर रहे हैं तो प्रमोशन के आसार बन रहे हैं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
बुध ग्रह का यह उदय कन्या राशि के जातकों के लिए बेहद ही शुभदायी साबित होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि बुध का उदय लाभ स्थान में होने जा रहा है। आपकी आय में अचानक से वृद्धि हो सकती है। पुराना धन भी मिल सकता है और उधारी के अटके हुए पैसे भी आपको वापस मिल सकते हैं। शेयर बाजार से भी आपको भारी मुनाफा मिल सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का उदय नवम भाव में हो रहा है जो कि भाग्योदय का संकेत है। कमाई के कई रास्ते खुलेंगे। कार्यस्थ्ल पर आपका आत्मविश्वास गजब का होगा। इस अवधि में आप किसी मांगलिक या धार्मिक कार्यों में शामिल हो सकते हैं। विदेश यात्रा का योग बन रहा है।