लाल किताब के उपाय बेहद ही सिद्ध होते हैं। आप भी जानते हैं लाल किताब बहुत ही प्राचीन किताब है और ज्योतिषीय गणना में इसका काफी महत्व है। लाल किताब में सभी तरह की बुरी चीजों और दोष के निवारण के उपाय दिए गए हैं। आज हम आपको लाल किताब के पांच ऐसे उपाय बताएंगे जो आपके बिगड़े काम भी बना सकते हैं। आइए जानते हैं।
बिगड़े काम बनाने वाले लाल किताब के उपाय
Lal Kitab: लाल किताब के उपाय करने से पहले इन नियमों को जरूर जानें, तभी मिलेगा पूर्ण फल
- पहला उपाय तो यही है कि आप अपने कर्मों में बदलाव करें। राहु-केतु को उकसाने वाले कार्य जैसे शराब पीना, जुआ खेला, घर में बात-बात पर क्लेश करना आदि बंद करें।
- आमतौर पर लाल किताब के उपाय 43 दिनों तक किए जाते हैं। 43 दिनों तक गुड़ और गेहूं का दान दें। गुड़ और गेहूं का रविवार को मंदिर में दान दें
- यदि आपकी कुंडली के 7वें घर में शनि हैं। चंद्रमा और मंगल तीसरे, पांचवें या सातवें भाव में एकत्रित हैं तो 43 दिन तक हलवे में दूध मिलाकर मंदिर में बांटे और अगले तीन वर्षों तक हर मंगलवार को मंदिर में हलवा बांटें।
- यदि कुंडली के सातवें भाव में शनि हैं और चंद्रमा, तीसरे, पांचवें या सातवें भाव में अकेले हों तो चावल में दूध मिलाकर 43 दिन तक दान करें और इसके बाद अगले 3 वर्षों तक हर सोमवार को मंदिर में दान करें।
- प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ें और मंगलवार एवं शनिवार को हुनमान जी के मंदिर में जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाएं और उन्हें सिंदूर अर्पित करें। यह कार्य भी तीन वर्षों तक करना है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। इस लेख में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए ज्योतिष सागर उत्तरदायी नहीं है। उपाय करने से पहले किसी ज्योतिषी से सलाह जरूर लें।