धनु – यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे
वर्षारम्भ से अनुकूल चल रहा बृहस्पति 1 मई से बदलकर कुछ हल्का पड़ जायेगा। सुंदर से सुंदर व्यक्ति एवं अच्छी से अच्छी वस्तु भी आपको आकर्षित नहीं कर पाएगी। घर-बाहर कहीं भी आपका मन नहीं लगेगा। साथ ही साथ मन बेचैन एवं शरीर थका-हारा सा लगेगा। शरीर में नए प्रकार के रोग पैदा हो सकते हैं। परिजनों-रिश्तेदारों के साथ संबंध में खटास आएगी और वो सामान्य नहीं रह पाएगे।
इस राशि वाले जातकों को पेट की बीमारी से विशेष परेशानी हो सकती है। राजकीय एवं न्यायालय से सम्बन्धित कार्यों में विलंब होगा जिससे मन अशान्त रह सकता है। तीसरे भाव में संचरण करता हुआ शनि बहुत ही अनुकूल फल दे रहा है जिसके कारण उपरोक्त वर्णित गुरु के फल में कुछ राहत का रास्ता निकलता रहेगा। आपके पास पैसा खूब आएगा एवं सहायक आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे।
भौतिक सुख सुविधाओं के साधन जुटेंगे और यह शनि रोगों पर नियन्त्रण करने में औषधियों के माध्यम से सहायता करता रहेगा। आपका साहस एवं धैर्य विपरीत परिस्थितियों में भी आपको विचलित नहीं होने देगा और परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करने की शक्ति भी प्रदान करेगा।