हिंदू धर्म सावन (Sawan 2024) का महीना बहुत ही पवित्र माना गया है और इसका अलग ही महत्व है, लेकिन इसकी शुरुआत सोमवार से हो जाए तो फिर सोने पर सुहागा हो जाता है। सावन 2024 की शुरुआत सोमवार को हुई है। ऐसे में इस साल का सावन बेहद ही खास है। इस सावन में पांच सोमवार भी पड़ रहे हैं जो कि किसी महासंयोग से कम नहीं है। आपको बता दें कि 72 साल बाद ऐसा दुर्लभ संयोग बना है जब सावन का प्रारंभ और समापन दोनों ही सोमवार के दिन हो रहा है।
72 साल पहले हुई सोमवार के साथ हुई थी सावन की शुरुआत
आज से 72 साल पहले यानी 27 जुलाई 1953 को सावन की शुरुआत हुई थी और उस दिन सोमवार था। उस साल भी सावन की समाप्ति सोमवार को हुई थी। ऐसे में इस साल का सावन बहुत ही दुर्लभ और कई संयोगों वाला है।
Sawan 2024: 21 या 22 कब से शुरू हो रहा सावन, विस्तार से जानें तिथि और मुहूर्त
सावन 2024 के 6 शुभ योग
इस साल के सावन में छह शुभ योग भी बन रहे हैं जिनमें राजयोग भी शामिल है। इस बार के सावन महीने में कुबेर योग, शश योग, शुक्रादित्य योग, बुधादित्य योग, नवपंचम योग और गजकेसरी योग बन रहे हैं। इसलिए इस बार के सावन का महत्व काफी बढ़ गया है।
सावन 2024 में बन रहा खास संयोग, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन
सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ सावन की शुरुआत
आज श्रावण मास क पहला सोमवार है और आज सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। इस योग में सावन का शुरू होना किसी महासंयोग से कम नहीं है। सर्वार्थ सिद्धि योग में सावन के सोमवार का व्रत रखना बहुत ही फलदायक होता है। इसके अलावा इस योग में रुद्राभिषेक करने से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है। सवार्थ सिद्धि के अलावा आज प्रीति, आयुष्मान योग भी हैं।
सावन के सोमवार में प्रत्येक सोमवार अलग-अलग चीजें चढ़ाने से पूरी होती हैं मनोकामनाएँ
सावन 2024 में के पांच सोमवार
पहला सावन सोमवार व्रत- 22 जुलाई 2024
दूसरा सावन सोमवार व्रत- 29 जुलाई 2024
तीसरा सावन सोमवार व्रत- 5 अगस्त 2024
चौथा सावन सोमवार व्रत- 12 अगस्त 2024
पांचवां सावन सोमवार व्रत- 19 अगस्त 2024