आज सावन का तीसरा सोमवार है। साल 2024 का सावन बेहद ही खास है, क्योंकि इस बार का सावन सोमवार के दिन शुरू हुआ है और सोमवार को ही खत्म हो रहा है। इसके अलावा साल 2024 के सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। 72 साल बाद ऐसा संयोग बना है जब सावन की शुरुआत और अंत सोमवार के दिन हो रही है।
सावन का हर दिन बेहद ही शुभ होता है। शास्त्रों के मुताबिक सावन में अभिषेक के लिए शिववास देखने की भी जरूरत नहीं होती है। सावन के महीने में आप किसी भी दिन अभिषेक या रुद्राभिषेक कर सकते हैं।
तीसरे सोमवार पर करें गन्ने के रस से अभिषेक
आज सावन का तीसरा सोमवार है। यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और पैसों की तंगी है तो आज आपको गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। शास्त्रों के मुताबिक गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। लक्ष्मी प्राप्ति के लिए गन्ने के रस से अभिषेक करने का विधान है।
अभिषेक की विधि
सुबह स्नान करके पूजन सामग्री के साथ अभिषेक के लिए पहले मिट्टी, हल्दी या रामराज मिट्टी से शिवलिंग और शिव परिवार का निर्माण करें। उसके बाद षोडशोपचार पूजा करके। रुद्री पाठ करते हुए गन्ना रस से शिवलिंग पर ‘शृंगी’ से अभिषेक करें। श्रृंगी एक पीतल का बर्तन होता है जिसमें गन्ने का रस डाला जाता है और फिर एक पतली धारा में गन्ने का रस शिवलिंग पर गिरता है। अभिषेक के बाद आरती करें और प्रसाद वितरण करें।