सावन या श्रावण मास का हिंदू धर्म में बहुत ही विशेष धार्मिक महत्व है। भगवान शिव के भक्त पूरे साल श्रावण मास के आने का इंतजार करते हैं। सावन को वर्ष का सबसे पवित्र मास भी माना गया है।
July Festival Calendar 2024: जुलाई महीने के सभी व्रत एवं त्योहारों की पूरी सूची
इस साल का सावन बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से हो रही है, हालांकि कई लोगों के बीच एक भ्रम पैदा हुआ है कि आखिर सावन की शुरुआत 21 जुलाई से हो रही है या फिर 22 जुलाई से….आइए जानते हैं…
कब से शुरू हो रहा सावन
साल 2024 के सावन की शुरुआत 22 जुलाई, सोमवार से हो रही है। पूर्णिमा 19 अगस्त को है और उसी के साथ सावन की समाप्ति होगी। यदि आपको यह भ्रम है कि सावन 21 से शुरू हो रहा है तो आपको बता दें कि 21 जुलाई को आषाढ़ माह की पूर्णिमा है। 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी।
माना जाता है उदया तिथि का नियम
इस बार श्रावण के प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 21 जुलाई को दोपहर 3 बजकर 47 मिनट पर होगी और यह यह 22 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर समाप्त हो रही है। हिंदू धर्म में उदया तिथि मान्य होती है यानी जिस तिथि में सूर्योदय होगा, वही तिथि मानी जाएगी। अतः 22 जुलाई का सूर्योदय प्रतिपदा तिथि में हो रहा है, इसलिए सावन की शुरुआत 22 जुलाई से ही होगी।