Jitiya 2024: कब है जितिया का पारण?

आश्विन मास के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि को जितिया या जीवित्पुत्रिका का व्रत किया जाता है।

इस साल अष्टमी तिथि की शुरुआत 24 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट से हो रही है।

25 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर अष्टमी खत्म हो रही है। 

अतः उदया तिथि के नियम को मानते हुए जितिया या जीवित्पुत्रिका का व्रत 25 सितंबर 2024 को ही रखा जाएगा। 

जहां तक पारण का सवाल है तो जितिया का पारण 26 सितंबर को सुबह सूर्योदय के बाद में किया जाएगा।

बता दें कि पुत्र के आयुरारोग्य लाभ तथा सर्वविध कल्याण के लिए जीवत्पुत्रिका या जितिया का व्रत किया जाता है।

जितिया की चिल्होड़िन और सियारिन की कथा है प्रचलित